बीकानेर,Nidarindia.com
‘सियाळो खाटू भलो, उनाळो अजमेर, नागौर नित रो भलो अर श्रावण बीकनेर… आज यह कहावत यहां साकार हो रही है। बीकानेर शहर में गुरुवार को मध्य रात्रि के बाद करीब सवा तीन बजे बारिश की रिमझिम झड़ी शुरू हुई थी, जो शुक्रवार सुबह 11 बजे तक जारी रही।
वही ग्रामीण क्षेत्रों में खाजूवाल, श्रीडूंगरगढ़ सहित गांवों में भारी बारिश के समाचार भी सामने आ रहे हैं। खजाूवाला में खेत जलमग्र हो गए है। इससे फसलें पानी में डूब गई है। खाजूवाला में भारी बारिश बताई जा रही है। खेतों और सडक़ों को भारी पानी भर गया है। इससे बाढ़ सरीखे हालात है।
आज स्कूलों में अवकाश घोषित
शहर में भी बारिश को देखते हुए आज सुबह जिला कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में अवकाश घोषित । हलांकि आदेश आने से पहले ही बच्चें स्कूलों में पहुंच गए थे। फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से छुट्टी कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद शर्मा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश मिले थे, इसके बाद सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्कूलों में अवकाश की सूचना की गई है।
कभी तेज, तो कभी धीमी…
बीकानेर में आज कभी तेज तो कभी हल्की रिमझिम की बौछरों से मौसम सुहाना हो गया। बीते कई दिनों से भीषण उमस और गर्मी का दौर चल रहा था। घटाएं कल भी दिनभर छाई रही, लेकिन बरसी नहीं थी। देर रात अचानक से हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ, जो आज सुबह तक जारी रहा।
इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट…
मौसम विज्ञान केन्द्र ने आज कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार आज नागौर, जैसलमेर, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केन्द्र ने बीकानेर, जयपुर, टोंक, राजसमंद, जालौर, जोधपुर, उदयपुर, बंूदी, कोटा, बारां, बाडमेर, जोधपुर, झालावाड़ जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।