

बीकानेर, Nidarindia.com
चोरी का एक मामला हदां थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी पुरराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
परिवादी ने पुलिस को बताया कि ३० जुलाई को उनके बक्से में रखे सोने जेवरात अंगुठे चार, रखड़ी, कानों के झुमका, चांदी की चार जोड़ी पायल, कंदोडा अंगुठी तीन, कडला और 80 हजार रुपए नकदी, दुकान पेटे व करीब 15 हजार रुपए घर से कोई अज्ञात ताले तोडक़र ले गया।
Post Views: 151
