जयपुर, निडर इंडिया न्यूज।
दिल्ली में कोचिंग सेन्टर हादसे के बाद जयपुर में भी नगर निगम की महापौर एक्शन में आ गई है। उन्होंने आज शहर के कई नामचीन कोचिंग संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। महापौर सौम्या गुर्जर ने साफ कर दिया कि किसी भी संस्थान पर यदि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होंगे, तो कार्रवाई की जाएगी।
आज गुरुकृपा कोचिंग सेन्टर में फायर एनओसी नहीं मिली और भी कई खामियां नजर आई। महापौर ने विद्यार्थियों से वार्ता भी की। उन्होंने कहा कि यहां इतनी गर्मी हो रही है, कितने विद्यार्थी है। हवा आने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि कोचिंग संस्थानों में यदि किसी भी तरह की खामी नजर आए तो आप और आपके परिजन इसकी शिकायत नगर निगम में करें, हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अपने परिजनों से कहे कि वो घबराए नहीं, किसी भी कोचिंग में सुरक्षा के मानक पूरे नहीं है, तो उसकी शिकायत पर कार्रवाई करेंगे। आज महापौर ने सीएसी सहित कई कोचिंग सेन्टरों का निरीक्षण किया।