बीकानेर, Nidarindia.com
शिक्षा विभाग में पदोन्नति के लिए छाया पद स्वीकृत करने की मंाग शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने उठाई है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने आज अतिरिक्त निदेशक प्रतिभा देवठिया को मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव और शिक्षा निदेशक के नाम के दो ज्ञापन सौंपे।
आचार्य ने बताया कि मंत्रालयिक सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों को पदोन्नति पर पदस्थापन आन-लाइन काउन्सलिंग प्रक्रिया से 100 प्रतिशत रिक्तयों को प्रदर्शित करते हुए निर्णय शीघ्र जारी करने और आरपीएससी 1986 में चयनित कनिष्ठ लिपिकों की पदोन्नति के लिए छाया पदों को अविलंब जारी करने की पुरजोर मांग की गई है।
आचार्य ने बताया कि दोनों मामलों में प्रस्ताव शिक्षा निदेशक की ओर से राज्य सरकार को भेजा हुआ है।
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के साथ ही कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य, प्रदेश परामर्शक विष्णु दत्त पुरोहित, प्रदेश कोषाध्यक्ष नवरतन जोशी आदि पदाधिकारी शामिल हुए।