क्राइम राउंडअप : बाइक चोरी, मारपीट सहित मामले दर्ज - Nidar India

क्राइम राउंडअप : बाइक चोरी, मारपीट सहित मामले दर्ज

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

बीती रात तक शहर के विभिन्न थानों में कई तरह के अपराधिक मामले दर्ज किए। इसमें मारपीट, बाइक चोरी, धोखाधड़ी सहित प्रकरण सामने आए हैं। यहां प्रस्तुत है इनका संक्षिप्त विवरण।

शोपिंग मॉल से बाइक चोरी

बाइक चोर अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन लोगों की मोटरसाइकिलें चोरी हो रही है। ताजा मामला कोतवाली थाने का सामने आया है।  परिवादी गोपेश्वर बस्ती निवासी रामदेव टाक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उनकी मोटरसाइकिल विजय शोपिंग मॉल के आगे खड़ी थी, जहां से 25 जुलाई को कोई अज्ञात चुराकर ले गए।

देह व्यापार की आशंका में चार गिरफ्तार, दो विदेशी सहित आठ महिलाओं को नारी निकेतन भेजा

शहर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में कल पुलिस ने एक लॉज पर छापा मारा। जहां पर अनैतिक कार्य के लिए यवतियां और महिलाएं लाई गई थी। पुलिस वहां पहुंची तो आठ महिलाएं वहां  एक कमरे में मिली। इसमें दो विदेशी बताई जा रही है। पुलिस से उक्त मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही महिलाओं को नारी निकेतन भेज दिया। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस के अनसार   निरीक्षण के दौरान व्यास कॉलोनी स्थित केजी लॉज पहुंची। जहां एक महिला ने पुलिस को परिवाद देते हुए बताया कि उसे वह अन्य युवतियों-महिलाओं को यहां पर जबरन देह व्यापार के लिए लाया गया है। पुलिस ने संचालक शंकर गहलोत सहित चार जनों को गिरफ्तार किया। साथ ही एक एफआईआर भी दर्ज की है, जिसमें सीकर निवासी बाबूलाल सैनी, लॉंज संचालक शंकर गहलोत, आरिफ, जाकिर सहित अन्य लोगों को नामजद किया है।

जेवररात से सोना चुराने का आरोप

सोना चोरी करने का एक मामला गंगाशहर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी गंगाशहर निवासी किशन सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि तीन जुलाई को जसवंतगढ़ निवासी ओमप्रकाश उसके घर से आभूषण ले गया था, जिसमें पैण्डल चेन, सोने का  टुकड़ा पैक करके दिया था। इसे परिवादी ने अपने दिल्ली निवास पर भेजा था, आरोप है कि उक्त सामान दिल्ली निवास पर पहंचने से पहले ओमप्रकाश ने उसमे से कुछ सामन गायब कर दिया। इसमें ले डिज कड़ा और दो चुड़ियां नदारद थी।

बाइक रुकवाकर मारपीट करने का आरोप

राह चलते बाइक सवार को रोककर मारपीट करने का एक मामला सामने आया है। परिवादी दिनेश ब्राह्मण, निवासी चक जोहड  ने महाजन थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि 27 जुलाई को रात आठ से साढ़े बजे के बीच सड़क पर जा रहा था, इसी दैरान अज्ञात लोगों ने उसकी बाइक रुकवाई और उसके साथ मारपीट की।

गाड़ी की टक्कर से दो लोगों की मौत, मामला दर्ज

सड़क हादसे का एक मामला नोखा थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी फुलेरा निवासी जयिसंह पुत्र मानसिंह ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि भाई व दोस्त की गाड़ी को केम्पर गाड़ी के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाकर टक्कर मार दी। इस हादसे में परिवादी के भाई और दोस्त की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *