बीकानेर, nidarindia.com
सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी बिग्गाबास निवासी महावीर सिह ने जेएनवीसी थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि लाडनू निवासी संग्रामसिंह उनकी बस में काम करता था, जो 26 जुलाई को अपनी पत्नी के साथ डाक्टर को दिखाकर तिलक नगर में जयपुर रोड पर टैक्सी से उतरने के बाद सडक़ पार कर रहा था,




इसी दौरान सोफिया स्कूल की तरफ से थार जीप आई और पति और पत्नी दोनों को टक्कर मार दी, इसमें दोनों घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें पीबीएम ले गए, जहां पर संग्रामसिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। पत्नी को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने अज्ञात जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Post Views: 176
