जयपुर, निडर इंडि़या न्यूज।
प्रदेश में मानसून रफ्तार पकड़ रहा है। कई जिले तरबतर है। नाले-नदियां उफान मार रहे हैं। मौसम विभाग ने आज कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने सवाई माधोपुर, जयपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, चूरू, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, नागौर, भीलवाड़ा, अजमेर जिलों में कहीं कहीं पर 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवा के साथ मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभवना जताई है। इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण कोटा के रामगंज मंडी में एक मकान पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। मकान में करंट फैलने से मां-बेटी की मौत हो गई। चूरू, अलवर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर जिलों में भी बारिश हुई है।
Post Views: 118