रेलवे : रेल मंत्री ने कहा-राजस्थान में रेल सुविधाओं का होगा विस्तार, इसके लिए पर्याप्त बजट दिया है, कितने करोड़ मिले, पढ़े पूरी खबर... - Nidar India

रेलवे : रेल मंत्री ने कहा-राजस्थान में रेल सुविधाओं का होगा विस्तार, इसके लिए पर्याप्त बजट दिया है, कितने करोड़ मिले, पढ़े पूरी खबर…

बीकानेर, Nidarindia.com
बजट में भारतीय रेलवे के लिए किए गए प्रावधानों पर आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बीते एक दशक में रेलवे के विकास के लिए रणनीति में बदलाव कर अधिकाधिक निवेश पर बल दिया गया है, इससे रेलवे पर संरक्षा, इन्फ्रास्टेक्चर का विस्तार, आधुनिकीकरण और यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।

इस साल इतना बजट…

वर्ष 2024-25 में रेलवे को 2,62,200 करोड़ रूपए के बजट का प्रावधान किया गया है, जो अभी तक का सर्वाधिक है। रेलवे में संरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए इस बजट में 108 हजार करोड़ रूपए का आंवटन किया गया है। रेलमंत्री ने संरक्षा को रेलवे का महत्वपूर्ण विषय बताते हुए कहा कि गत वर्ष भारतीय रेलवे पर सरंक्षा सम्बंधित मदों पर 98 हजार करोड़ रूपए का व्यय किया गया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान राज्य बहुत बड़ा प्रदेश है और सामरिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण राज्य है। वर्ष 2009-14 तक राजस्थान को औसत बजट मात्र 682 करोड़ रूपए प्रतिवर्ष मिलता था जिसे पीएम मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2024-25 के बजट में लगभग 10 हजार करोड़ रूपए (9782 करोड़ रूपए) प्रदान किए गए है, जो अभी तक का सर्वाधिक बजट आवंटन है। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि राजस्थान में रेल कार्य बहुत तेजी से हो रहे हैं। राजस्थान राज्य में वर्तमान में 51,814 करोड़ रूपए के कार्य प्रगति पर है। राजस्थान में स्थित 85 रेलवे स्टेषनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है इसके साथ ही विगत 10 वर्षों में राजस्थान में रेलवे ट्रैक पर 1475 फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण किया गया है।

रेलमंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे पर कवच प्रणाली से संबंधित कार्यों को पूरा कर लिया गया है और आरडीएसओ की ओर से कवच 4.0 वर्जन को अंतिम रूप दिया गया है, अब इस अत्यानुधिक कवच प्रणाली को विभिन्न रेलमार्गों पर लगाए जाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उन्होने बताया कि कवच प्रणाली को स्थापित करने में आप्टिकल फाइबर केबल बिछाने, टावर लगाने, डेटा सेन्टर स्थापित करने और आरएफआईडी डिवाइस लगाने जैसे कार्य किए जाते है, जिससे इसमें समय लगता है। भारतीय रेलवे पर लगभग 3000 किलोमीटर रेलमार्ग पर कवच प्रणाली लगाई जा चुकी है।

अमृत भारत ट्रेन के बारे में पर बात कतरे हुए कहा कि 50 ट्रेने स्वीकृत की गई है जिसका उत्पादन किया जा रहा है। अमृत भारत ट्रेन संरक्षा दृष्टि से परिपूर्ण है और यह पूरी तरह से नान एसी ट्रेन है जिसमें 11 स्लीपर व 11 साधारण श्रेणी के डिब्बें होगे। इसके अलावा लगभग 7 से 10 दिन में 1 वंदे भारत ट्रेन का उत्पादन हो रहा है।

दुर्घटनाओं में आई कमी…

रेल दुर्घटनाओं पर बात करते हुए मंत्री ने कहा कि यह संवेदनाओं का विषय है, प्रत्येक जीवन कीमती है इसको मानकर हम कार्य कर रहे हैं। उन्होने बताया कि रेल दुर्घटनाओ में 60 प्रतिशत कमी आई है।

अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान में रेल परियोजनाओं को पर्याप्त बजट के माध्यम से लक्षित समय में पूरा करने की बात कही।

उत्तप पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभने पत्रकारों बताया कि राजस्थान में इन्फ्रास्ट्रेक्चर कार्यों के लिए पर्याप्त बजट प्रदान किया गया है। रेल परियोजनाओ के लिए आवश्यक जमीन के लिए भूमि अधिग्रहण में राज्य सरकार का सहयोग मिल रहा है। राजस्थान में रेल विकास के लिए सीए और मुख्य सचिव के साथ नियमित मीटिंग कर रेल कार्यों की प्रगति को सुनिश्चित किया जा रहा है। इस दौरान अशोक माहेश्वरी, अपर महाप्रबंधक सहित विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *