राजस्थान : जाने आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश की संभावना, जैसलमेर में कहर बरपा रही है, बिजली-पानी ठप... - Nidar India

राजस्थान : जाने आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश की संभावना, जैसलमेर में कहर बरपा रही है, बिजली-पानी ठप…

बीकानेरNidarindia.com
प्रदेश में मानसून सक्रिय है। इसके बावजूद कई जिलों में तापमापी में पारा नीचे नहीं आ रहा है। उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार है।

मुख्य तौर पर सवाईमाधोपुर, धोलपुर, करौली, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़ सहित जिलों में कहीं-कहीं पर तेज सतही हवा २०-३० ्रकिमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है। साथ ही मेघगर्जन, व्रजपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

जैसलमेर में दिखाया रोद्र रूप…
राजस्थान के कई जलिों में इन दिनों बारिश का दौर चल रहा है, कहीं ज्यादा, कहीं कम बारिश हो रही है। कुछ जिले बारिश को तरस भी रहे हैं। इसी बीच में जैसलमेर में सावन के पहले ही दिन घटाएं जमकर बरसी। कई गांवों में बारिश और तूफान ने रोद्र रुप दिखाया। जैसलमेर शहर, पोकरण शहर, मोहनगढ़, रामगढ़ में तेज बारिश हुई।

साथ ही चान्धन लाठी क्षेत्र में आसमान से कहर बनकर टूटा। सोमवार को आई बारिश से लाठी क्षेत्र में विद्युत तंत्र लडख़ड़ा गया है। बड़ी संख्या में गांवों में बिजली गुल है। तूफान की तबाही में बिजली के टावर, खंभे को भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि विद्युत निगम लाखों का नुकसान झेलना पड़ा है।

क्षेत्र में आए तेज आंधी व बरसात ने तबाही मचा दी, जिसके चलते 33 केवी के 3 टावर सहित 250 से अधिक विद्युत पोल धराशायी हो गए है। कई स्थानों पर लाइनें टूट गई है। इससे दर्जनों गांवों में बिजली बाधित है। बताया जा रहा है कि लोहटा गांव में विद्युत निगम के कार्यालय में यार्ड गिर गया है, इससे ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गए हैं। उधर, लाठी गांव में टावर टूटने से कई गांवों में पानी सप्लाई भी बंद पड़ी है।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *