बीकानेरNidarindia.com
बाइक चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन मामले सामने आ रहे हैं। ताजे दो मामले नया शहर थाने में दर्ज किए गए है।





पहला मामला : सिवील एयरपोर्ट, नाल निवासी परिवादी संतोष कुमार ने दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि कोठारी अस्पताल के पास से 18 जुलाई को उनकी मोटरसाइकिल कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
दूसरा मामला : विनोबा बस्ती निवासी परिवादी मालचंद सोलंकी पुत्र मेघराज ने दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 15 जुलाई को सुबह 11 बजे उनकी मोटरसाइकिल कोठारी अस्पताल के समीप से चोरी हो गई।
				 Post Views: 242
			


 
	
	
	
	 
				 
													




