बीकानेर : सिरेमिक हब बने, यह चुनौतियां भी रहेगी सामने, इनका निवारण जरूरी, बोले-व्यापारी - Nidar India

बीकानेर : सिरेमिक हब बने, यह चुनौतियां भी रहेगी सामने, इनका निवारण जरूरी, बोले-व्यापारी

बीकानेरNidarindia.com
जिले को सिरेमिक हब बनाने की बजट घोषणा पर जिला उद्योग संघ में संवाद आयोजित किया गया। इसमें व्यापारियों ने अपने सुझाव और चुनौतियों पर चर्चा की। इस दौरान उद्योपति द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया गया कि बीकानेर जिले में शुष्क बंदरगाह विकसित किए जाने व शीघ्रताशीघ्र गेस पाइप लाइन का कार्य पूर्ण होने की आवश्यकता है।

रीको औद्योगिक क्षेत्र गजनेर में 10000 वर्ग मीटर से 40000 वर्ग मीटर साईज के भूखण्ड नियोजित करवाकर सिरेमिक पार्क विकसित किया जाना उचित होगा। उद्यमी राजेश चूरा ने सुझाव रखा कि बीकानेर जिले में करीब 200 माईन्स से लगभग 40 लाख टन अच्छी क्वालिटी का सिरेमिक पदार्थ अन्य प्रदेशों में जाता है। सिरेमिक पार्क की स्थापना के लिए बीकानेर में अत्यधिक टीडीएस का पानी होने के कारण उद्योगों के लिए कम टीडीएस के लिए पानी उचित मात्रा में उपलब्ध करवाया जाना होगा।

उद्योगपति के. बी. गुप्ता ने बताया कि सिरेमिक पार्क में एक टाईल उद्योग स्थापित करने के लिए कम से कम 20 एकड़ के भूखण्ड, 5.00 लाख लीटर प्रतिदिन जल की उपलब्धत और 5 मेगावाट विद्युत की आवश्यकता है। यह लगभग 200 करोड़ का विनियोजन किए जाने के बाद लगभग 500 लोगों को रोजगार उपलब्ध होता है। इसके साथ ही पार्क में गैस ईंधन की उपलब्धता उचित दर पर उपलब्ध कराने की भी आवश्यकता है।

मेहसाणा, गुजरात के उद्योगपति ने वीसी के माध्यम से बताया कि बीकानेर प्रचुर मात्रा में खनिज उपलब्ध होने के कारण अधिक इकाईयां स्थिापित हो सकती है और एक बड़ा हब बन सकता है लेकिन इसके लिए भूमि, गैस की उपलब्धता, लोजिस्टिक जल की उपलब्धता, बिजली की उपलब्धता इत्यादि राज्य सरकार द्वारा सस्ती एवं उचित दरों उपलब्ध करानी होगी।
बैठक के अन्त में कुलवीर सिंह महाप्रबन्धक (बी.पी.) ने समस्त उद्योगपतियों से प्राप्त सुझावों को निगम के उच्च अधिकारियों के सन्ज्ञान में लाकर इन्हें क्रियान्वित किए जाने के लिए आश्वस्त किया। एस. के. गर्ग, उप महाप्रबन्धक रीको ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *