बीकानेरNidarindia.com
बारिश के मौसम बिजली के खंभे और अन्य उपकरण हादसे का सबब बन सकते हैं। भीतरी परकोटा में रघुनासर कुआं के समीप स्थित पुष्करणा स्कूल के सामने एक मकान के आगे बिजली का खंभा टेढ़ा हो चुका है, कभी भी गिर सकता है।
ऐसे में समीप रहने वाले सुभम व्यास ने इस खंभे को सुरक्षित स्थान पर लगाने की मांग की है। व्यास ने इस संबंध में बीकेईएसएल और सम्पर्क पोर्टल में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार इस खंभे में बारिश के समय करंट आता है, इस स्थिति में हर समय दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।
शिकायत के जरिए बताया गया है कि इस क्षतिग्रस्त हो रहे खंभे के आसपास कई घर है, साथ ही स्कूल भी है। ऐसे में प्रशासन इस खंभे को यहां से हटाकर दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कराएं। ताकि लोग राहत की सांस ले सके।
Post Views: 79