बीकानेरNidarindia.com
शराब पिलाकर नकदी रुपए ठगने का मामला सामने आया है। परिवादी राणीसर बास निवासी मूलचंद पुत्र रामदेव गहलोत ने मुक्ता प्रसाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।




परिवादी का आरोप है कि एमपी नगर सैक्टर 11 में 17 जून की रात को शालु नामक महिला जिसको परिवादी पहले से ही जानता है, जो उसके ऑफिस में अपनी दोस्त के साथ आई थी। आरोप है कि इस दौरान महिला ने परिवादी को शराब के गिलास में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और उसके हाथ से अंगुठी, सोने का कड़ा ले गई। साथ ही झुठे मुकदमें में फंसाने का कहकर परिवादी से १ लाख ५० हजार रुपए ले लिए और अभी भी रुपए की मांग कर रही है।
Post Views: 217
