बीकानेरNidarindia.com




घर के बाहर खेल रहे बच्चों को जबरन उठाकर ले जाने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी जस्सूसर गेट, मेघवालों का मोहल्ला, छोटी जस्सोलाई निवासी गणपतराम मेघवाल ने नया शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
परिवादी का आरोप है कि 14 जुलाई को सुबह करीब 10-11 बजे उसका पुत्र और पड़ौसी का पुत्र गली में खेल रहे थे, शाम तक वापिस नहीं आने पर परिवाजनों ने तलाश शुरू की, तो दोनों बालक नाल में अपने रिश्तेदार के घर में मिले। पूछताछ करने पर बच्चों ने बताया कि तीन आदमी उनको एक वेन बिठाकर नाल ले गए और वहां छोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात वेन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Post Views: 325
