दिल्ली डेस्कNidarindia.com
मणिपुर के जिरीबाम में कुकी उग्रवादियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया। पहाड़ी से गोली-बारी की, इसमें सीआरपीएफ के एक जवान के शहीद होने के समाचार है। एक पुलिस अधिकारी के भी घायल होने की खबर सामने आ रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात को मोंगबुंग में पहाड़ी इलाके से गोलीबारी शुरू कर दी थी, रविवार को सुबह सीआरपीएफ और पुलिस ने जबावी कार्रवाई की, इसी दौरान एक जवान अजय कुमार के गोली लग गई, जिसे घायलावस्था में अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीआरपीएफ और पुलिस की टीम ने जो जबावी कार्रवाई की है, उसमें उग्रवादी कितने घायल है, या उन्हें क्या नुकसान पहुंचा है, इसका समाचार अभी सामने नहीं आया है। उधर, पुलिस ने मणिपुर के इम्फाल ईस्ट और वेस्ट जिलों से हथियार और गोला बारुद जब्त किया है। सुरक्षा बलों का यहां पर सर्च ऑपरेशन चला था।