राजनीति : सात राज्यों में हुए विधानसभा के उप चुनाव के आए परिणाम, बंगाल में चला ममता का जादू, झटकी चार सीटें, कांग्रेस के खाते में भी चार, बीजेपी को दो पर संतोष करना पड़ेगा... - Nidar India

राजनीति : सात राज्यों में हुए विधानसभा के उप चुनाव के आए परिणाम, बंगाल में चला ममता का जादू, झटकी चार सीटें, कांग्रेस के खाते में भी चार, बीजेपी को दो पर संतोष करना पड़ेगा…

चुनाव डेस्कNidarindia.com
देश के सात राज्यों में दस जुलाई को हुए विधानसभा के उपचुनावों का परिणाम आज आ गया है। चुनावी नतीजों ने पार्टियों का गणित बदल दिया है। पश्चिम बंगाल में इस चुनाव में भी ममता बनर्जी का जादू चल गया, टीएमसी के खाते में चार सीटे आई गई है। वहीं उत्तराखंड और हिमाचल में कांग्रेस का दबदबा रहा।

पंजाब की एक सीट पर आप ने कब्जा जमाया। बीजेपी को इस उप चुनाव में दो सीट पर संतोष करना पड़ा। एनडीए में १३ सीटों में से ११ सीटों पर भाजपा और दो अन्य पर जेडीयू, पीएमके ने चुनाव लड़ा था। इनमें भाजपा मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा और हिमाचल प्रदेश की हमीपुर सीट ही जीत पाई है। वहीं जेडीयू बिहार की रैपौली और पीएमके तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट हार गई। डीएमके ने एक और बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी। जानकारी के अनुसार ‘देवभूमि हिमाचल और उत्तराखंड में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। इस मौके पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि सात राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में देश की जनता ने अपना समर्थन इंडिय़ा गठबंधन को दिया है।

प्रियंका ने कहा कि जनता को सकारात्मक राजनीति चाहिए जो वर्तमान को बेहतर करे और भविष्य के उज्ज्वल होने का स्पष्ट खाका तैयार करे। उत्तराखंड में कांग्रेस ने अपनी दोनों सीटें बद्रीनाथ और मैंगलोर जीती है। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 3 में से 2 सीटें जीती है।
तमिलनाडु उपचुनाव में डीएमके के अन्नियुर शिवा ने विक्रवंडी विधानसभा सीट 67,757 वोटों से जीत ली है। बंगाल में चार सीटों पर टीएमसी ने जीत दर्ज की है, जबकि पिछली बार भाजपा के पास तीन सीट थी लेकिन इसबार टीमएसी ने तीनों सीटें छीन ली है। यहां पर टीएमसी अकेले ही चुनाव मैदान में उतरी थी।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *