बीकानेरNidarindia.com
राजस्थान की भजन लाल सरकार ने आज अपने कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में कई घोषणाएं प्रदेश के लिए की है। इसमें बीकानेर के हिस्से में थोड़ा मिला, लेकिन रेल फाटक सरीखी समस्या का निवारण नहीं मिला।




यह हुई घोषणा…
उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी की ओर से बुधवार को विधानसभा में पेश किए गए बजट को बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने विकासोन्मुखी बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रत्येक वर्ग के हित को ध्यान रखते हुए पेश किया गया है। इसमें पवनपुरी स्थित नागणेची जी माता मंदिर के सामने आरओबी निर्माण के लिए 40 करोड़ और बीकानेर शहर में एकत्रित होने वाले गंदे पानी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए 100 करोड रुपए प्रस्तावित किए गए हैं।
वहीं नगर निगम क्षेत्र के बाजारों में पिंक/बायो टॉयलेट कॉम्प्लेक्स बनाने, शहरी ट्रांसपोर्ट सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट योजना में बीकानेर शहर को सम्मिलित करने, आईटीआई में नए ट्रेड्स तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज में नई ब्रांच स्थापित करने संभाग स्तर पर आदर्श वेद विद्यालय, स्पोर्ट्स कॉलेज और बालिका सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि बीकानेर में खान विभाग के अतिरिक्त निदेशक कार्यालय खुलेगा। वहीं शहरी क्षेत्र के एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय के उन्नयन की घोषणा की गई है। यह बीकानेर शहरी परकोटे के लोगों के लिए बेहद लाभदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करने की दिशा में यह घोषणा महत्वपूर्ण साबित होगी।

विधायक व्यास ने बताया कि बजट घोषणा के अनुसार राजस्थान राज्य अभिलेखागार में 40 करोड़ हिस्टोरिकल स्क्रिप्ट्स का डिजिटाइजेशन किया जाएगा। इंजीनियरिंग कॉलेज का उन्नयन कर इसे राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के रूप में स्थापित किया जाएगा। बीकानेर में सेरेमिक पार्क की स्थापना की जाएगी। मेडिकल कॉलेज में स्पाइनल इंजरी सेंटर और गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल में प्रसव वार्ड की स्थापना की जाएगी। क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला को सुदृढ़ करते हुए इसमें रसायन खंड स्थापित किया जाएगा। वहीं पौधारोपण और पार्क विकास के कार्य में बीकानेर नगरीय क्षेत्र को सम्मिलित किया गया है।
विधायक ने बताया कि जिला स्तर पर वाई-फाई एनेबल लाइब्रेरी और को वर्किंग स्टेशन की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बीकानेर कोटपुतली ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की घोषणा।
-प्रत्येक विधान सभा को दस ट्यूबवेल और 20 हैंडपंप, 8 करोड़ रुपए की सडक़ें स्वीकृत करने, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट के सुदृढ़ीकरण के लिए की गई घोषणा को शहरी क्षेत्र के लिए उपयोगी बताया है। विधायक ने शहर को इतनी सौगातें दी जाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का आभार जताया है।
यह भी मिला…
-पूगल और छत्तरगढ़ में सोलर पार्क।
-जल योजना पूगल (खाजूवाला) – बीकानेर को धोधा नहरी उपशाखा से जोडऩे एवं पुनर्गठन कार्य – 4 करोड़ 50 लाख
-खाजूवाला-बीकानेर में पेयजल योजना पुनर्गठन शहरी जल योजना के तहत 25 करोड़।
-लूणकरणसर में 24 करोड़ रुपए से 16 किमी सडक़ निर्माण
-132 केवी जीएसएस निर्माण कार्य में गुसाईसर बड़ा एवं ठुकरियासर (डूंगरगढ़), केहरली (कोलायत), महाजन (लूणकरणसर), दंतोर (खाजूवाला) को शामिल किया गया है।
-बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण 46 करोड़ 33 लाख की लागत से किया जाएगा।
-लूणकरणसर और नागणेचीजी माता मंदिर के पास ओवरब्रिज बनेगा ।
-परसनेऊ-बिग्गा स्टेशन पर ओवरब्रिज बनेगा।
-कपिल सरोवर (कोलायत) – बीकानेर के सौंदर्यीकरण कार्य होंगे।
-राज्य अभिलेखागार-बीकानेर में स्थित लगभग 40 करोड़।
