बीकानेरNidarindia.com
मिलावटखोरी से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। विभागीय कार्रवाई के बावजूद ऐसे मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार” अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों और बीसीएमओ लूनकरनसर डॉ विभय तंवर ने आज लूणकरणसर के मुख्य बाजार में खाद्य वस्तुओं के नमूने लिए।
डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि यह कारवाई मैसर्स श्री बजरंग स्टोर, डालचंद व प्रदीप कुमार में की गई। इस दौरान प्रतिष्ठानों में पाए गए अवधिपार नमकीन, लालमिर्च पाउडर, संगम अंवला, संगम जलजीरा पाउडर, अमचूर पाउडर, भुजिया आदि कुल लगभग 70 किलोग्राम सामग्री को जनहित में मौके पर ही नष्ट करवाया गया।
साथ ही खाद्य नमूने लिए गए जिन्हें जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियम अनुसार कार्यवाई की जाएगी। इस दौरान मार्केट में कई दुकानदारों ने अपनी दुकाने बंद कर दी। कार्रवाई में डॉक्टर विभय तंवर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार और राकेश गोदारा शामिल रहे।