बीकानेरNidarindia.com
मारपीट का एक मामला गंगाशहर थाने में दर्ज कराया गया है। परिवादी परिवादी गंगा रैजिडेन्सी, सुजानदेसर निवासी रोशन सोलंकी पुत्र परमानंद सोलंकी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।




परिवादी का आरोप है कि 4 जुलाई को वो अपने घर गंगा रैजिडेन्सी के मुख्य द्वार पर पहुंचे, तो वहां गार्ड ने शराब के नशे में उससे बतमीजी की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जाति सूचक गालियां निकाली। निजी गार्ड ने शराब के नशे में अपने चार-पाचं अन्य दोस्तों को बुलाकर परविादी के साथ लोहे के सरिये से मारपीट की।
Post Views: 211
