राजस्थान : अब पानी के दुरुपयोग पर लगेगा अंकुश, पीने का पानी से वाहन धुलाई की, तो लगेगा जुर्माना, निगरानी करेगा विभाग, जारी किए आदेश... - Nidar India

राजस्थान : अब पानी के दुरुपयोग पर लगेगा अंकुश, पीने का पानी से वाहन धुलाई की, तो लगेगा जुर्माना, निगरानी करेगा विभाग, जारी किए आदेश…

बीकानेर.जयपुरNidarindia.com
प्रदेश में अब उन लोगों पर गाज गिरेगी, जो पीने के पानी की बर्बादी कार धोने में करते हैं। ऐसे लोगों को पर सरकार ने कड़ी कार्रवाई करने की योजना बनाई है। इसके लिए राजस्थान के जलदाय विभाग ने एक निर्देश जारी किया है।

इसके तहत बताया गया है कि पीने का पानी जो घरों में सप्लाई होता है, उस पानी से कार धुलाई करने पर सख्त कार्रवाई होगी। पानी के छीजत करने पर जुर्माना लगाया जाएगा साथ ही कनेक्शन भी काटा जा सकता है। जलदाय विभाग ने आदेश में कहा है कि घरेलू कनेक्शन का व्यवसायिक इस्तेमाल अब नहीं कर सकेंगे। ऐसा करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी किए जाएंगे।

लीकेज पर भी लगेगा जुर्माना

यदि उपभोक्ता का घरेलू कनेक्शन है और उनकी लाइन में लीकेज होता है, तो उसकी जिम्मेदारी मालिक की होगी। आदेश नहीं मानने पर 1 हजार रुपए जुर्माना लगेगा, उसके साथ उस पर प्रतिदिन 50 रुपए के हिसाब से जुर्माना भी लगाया जाएगा।
निर्माण में नहीं कर सकेंगे उपयोग

पीने के पानी की छीजत रोकने के उद्देश्य से जलदाय विभाग सख्त रवैया अपना रहा है। जारी किए नए आदेशों में यह प्रावधान भी रखा है कि घरेलू पानी कनेक्शन का उपयोग पीने के अलावा किसी में भी नहीं कर सकते। मसलन व्यापार, भवन निर्माण या व्यवसाय, सिंचाई, सार्वजनिक फव्वारे, स्विमिंग पूल या कोई सजावटी उपयोग या रेस्तरां, होटल, बोर्डिंग हाउस या आवासीय क्लब, थिएटर और सिनेमाघर, वाहनों को धोना आदि के लिए। ऐसो करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

ऐसे जुटाएंगे तथ्य…

जलदाय विभाग ने पानी की बर्बादी, छीजत को रोकने के लिए कई कदम उठा रहा है। इसमें फील्ड में कार्यरत अभियंताओं को निर्देश दिए है। इसके अनुसार जहां पर भी पानी की लीकेज हो रही है, खासकर घरेलू लाइन से तो उसकी वीडियोग्राफी करनी होगी साथ ही फोटों भी लेने होंगे। इन तथ्यों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। कोर्ट में पानी का दुरुपयोग साबित होने पर जुर्माना लगाएगा। इसके बाद भी यदि पानी का दुरपयोग करते हुए कोई मिलता है, तो उस पर जुर्माना के साथ प्रतिदिन 50 रुपए के हिसाब से दोबारा पानी का दुरुपयोग करते मिला तो उससे जुर्मान के साथ प्रतिदन 50 रुपए के हिसाब से अतिरिक्त जुर्माना भी वसूला जाएगा।

जिले में करेंगे निगरानी…

“देखिए पानी जीवन में सबसे अहम है। इसकी बर्बादी रोकना जरूरी है। इसके लिए आम आदमी भी पहल करें, खुद समझे। अब सरकार ने सख्त आदेश जारी कर दिए है। ऐसे में जिलेभर में लीकेज, पानी के दुरुपयोग को रोकना है। ऐसे में अब पीने के पानी से कोई कार धोता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। बीकानेर में अभियंताओं को जिम्मेवारी सौंपी जाएगी।”

राजेश राजपुरोहित, अधीक्षण अभियंता, जलदाय विभाग, बीकानेर

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *