
बीकानेरNidarindia.com
शहर में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। बाइक चोर पुलिस को धत्ता बताकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
चोरों से कोई भी जगह अछूती नहीं है। फिर कचहरी परिसर हो, या पीबीएम। वे अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आते। ताजे तीन मामले सामने आए हैं।
पहला मामला : रामपुरा बस्ती निवासी अनस बेग ने सदर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि २ जुलाई को दोपहर ३ से ४ बजे के बीच में उनकी बाईक ईआरओ बीकानेर पूर्व कार्यालय, कचहरी परिसर से कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
दूसरा मामला : मोहल्ला पजाबगिरान निवासी अली आदिल ने सदर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उनकी मोटरसाइकिल पीबीएम अस्पताल के स्टाफ पार्किंग में खड़ी थी, जहां से २ जुलाई को सुबह आठ से दो बजे के बीच चोरी हो गई।
तीसरा मामला : परिवादी रामपुरा बस्ती निवासी आदिल पुत्र रोशन खान ने दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उनकी मोटरसाइकिल गोपेश्वर बस्ती से दो जुलाई को कोई चुराकर ले गया। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू की है।
आए दिन होती है घटनाएं…
अब शहर में हालात यह है कि पीबीएम जाए तो बाइक चोरी की चिन्ता लगी रहती है। कही कोई ऑफिस जाए और पार्किंग में खड़ी बाइक पर ही चोर हाथ साफ कर रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर भी चोरों की नजर है। ऐसे में अब बाइक कही भी सुरक्षित नहीं है। यह हालात पुलिस की गश्त, पैट्रोलिंग के बावजूद है।
