बीकानेरNidarindia.com




शहर में मोटरसाइकिल चोर अपनी कारगुजारियो से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन ऐसी वारदातें सामने आ रही है। ताजा मामला गंगाशहर, पुरानी लाइन निवासी प्रदीप छलाणी ने गंगाशहर थाने में दर्ज कराया है।
परिवादी ने पुलिस को बताया कि 13 जून को उसकी मोटरसाइकिल(होंडा साईन ) शिव वैली में खड़ी थी। जहां से कोई अज्ञात चुराकर ले गया। गौरतलब है कि शहर लेकर गांवों तक बाइक चोर सकिय है। पुलिस को धत्ता बताकर यह बाइक चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शहर में भी पलक-झपकते ही बाइक पर हाथ साफ कर देते है।
Post Views: 134
