बीकानेरNidarindia.com
जिले में शुक्रवार को आई तेज बारिश कइयों पर कहर बनकर टूटी। तूफानी बारिश में शोभासर क्षेत्र में एक निर्माणधीन फैक्ट्री की दीवार ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत के समाचार सामने आ रहे हैं।




मृतकों में मां-बेटी शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलने पर बीछवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में दबे श्रमिकों को बाहर निकाल कर पीबीएम ट्रॉमा सेंटर भेजा। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों शवों को पीबीएम परिसर स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा के अनुसार मृतकों की पहचान क्रेन चालक संजय पुत्र रामजस, श्रमिक टीना पत्नी दीवानसिंह और उसकी तीन वर्षीय बेटी मनीषा के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार शोभासर क्षेत्र में निर्माणाधीन फैक्ट्री में काम चल रहा था। शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के दौरान भी काम जारी था। तेज हवाओं और बारिश की वजह से फैक्ट्री की दीवार ढह गई और टीन शेड भी उड़ गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान बारिश से बचने के लिए दीवार की ओट लिए खड़े तीनों श्रमिक चपेट में आ गए और मलबे में दब गए।


बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गईं थी।
