क्राइम : लूट के मामले में सात गिरफ्तार, नया शहर थाना पुलिस की कार्रवाई... - Nidar India

क्राइम : लूट के मामले में सात गिरफ्तार, नया शहर थाना पुलिस की कार्रवाई…

बीकानेरNidarindia.com
बीते दिनों चौखूंटी क्षेत्र में ज्वैलरी लूटने के मामले में आज नया शहर थाना पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। नया शहर थाने में इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण का पर्दाफाश किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीम गठित की। डीएसटी टीम ने लूट की वारदात के घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फूटेज खंगाला और लूट करते समय घटना स्थल पर आरोपियों की स्कूटी के मालिक का पता लगा कर टीमों ने लुटेरों की तलाश में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी।

इस दौरान पुलिस ने लक्ष्मीनारायण उर्फ राजा, नारायण सोनी, विवेक सोनी,मनोज, राकेश,दिनेश,शेख आमीरुल हुसैन उर्फ आमीर बंगाली को अलग-अलग स्थानों से दस्तयाब किया। मामले में अनुसंधान करने के बाद सातों को गिरफ्तार किया गया।

अलग-अलग स्थानों के निवासी…

लूट में शामिल आरोपी अलग-अलग स्थानों के रहने वाले है। इसमें लक्ष्मीनारायण उर्फ राजा पुत्र हसंराज जाति सोनी उम्र 18 साल, राजासर का निवासी है। वहीं नारायण सोनी पुत्र सीताराम उम्र 24 साल मेघासर का निवासी है। विवेक सोनी पुत्र मालाराम जाति उम्र 19 साल, शिवम अस्पताल के पीछे बंगलानगर का निवासी है। मनोज पुत्र ब्रजलाल जाति जाट उम्र 18 साल, सुन्दर विहार कॉलोनी का निवासी है।

राकेश पुत्र अर्जुनराम जाति जाट उम्र 29 साल, पुरानी बीएसटी कालेज के पीछे बंगलानगर का निवासी है। दिनेश पुत्र मांगीलाल जाति धायल विश्नोई उम्र 25 साल, चक विजयपुरा, कोलायत का निवासी है। शेख आमीरुल हुसैन उर्फ आमीर बंगाली पुत्र हबीब अली उम्र 40 साल, सुचिया दखिनपाडा, जिला हुगली कोलकाता हाल किरायेदार मकान कनीजा कसाईयों की बारी के अन्दर का निवासी है।

यह था प्रकरण…
जानकारी के अनुसार प्रताप बस्ती निवासी इमरान पुत्र मोहम्मद ईशाक ने तीन जुलाई को मामला दर्ज कराया था कि वो २ जुलाई को रात नौ बजे कोतवाली के समीप से करीब 700 ग्राम सोना की बालियां व कच्ची चांदी 25 किलो एसकेवाई गोल्ड टैस्टीगं सेन्टर कोतवाली थाने के पीछे से लेकर अपने घर की तरफ रवाना हुआ था वो स्कूटी पर सवार था, इस दौरान करीब रात ९:१५ बजे कब्रिस्तान वाली गली, प्रताप बस्ती पहुंचा तो तीन लडक़े एक स्कूटी पर सवार होकर पीछे से आए और पिस्टल कान के पास लगाई ओर बोले की रुको नहीं तो मार देंगे फिर स्कूटी पर लात मारी और उसे गिरा दिया।

मारपीट कर ज्वैलरी का थैला लूटकर भाग गए। थैली जिसमे 25 किलो चांदी और 700 ग्राम सोना था, इस दौरान परविादी मदद के लिए चिल्लाया लेकिन बचाव-बचाव के लिए कोई मदद के नहीं आया। उनकी स्कूटी का नियंत्रण बिगड़ाप और वो नीचे गिर गए। एक युवक ने उठकर परिवादी का गला पकड़ लिया और पिस्टल से उसे डराया, मारपीट कर भाग गए। उनकी स्कूटी वहीं रह गई थी। पुलिस ने अलग-अलग धराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच अधिकारी नया थाना प्रभारी विक्रम तिवाड़ी को बनाया गया था।

यह टीम रही सक्रिय…

मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने में मनोज कानि, मुक्ताप्रसाद नगर, मनोज शर्मा पुनि. थानाधिकारी कोटगेट, धीरेन्द्र सिंह पुनि. थानाधिकारी,मुक्ताप्रसाद नगर परमेश्वर सुथार उनि थानाधिकारी पलिस थाना कोतवाली सहित अलग-अलग थानों के अधिकारी और कांस्टेबल टीम में शामिल रहे और अहम भागीदारी निभाई।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *