बीकानेरNidarindia.com
बीते दिनों हुई ज्वैलरी लूट की घटना को लेकर पीडि़त ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी चौखूंटी के समीप प्रताप बस्ती निवासी मोहम्मद इमरान ने नया शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।




परिवादी का आरोप है कि तीन अज्ञात स्कुटी चालकों ने उसे धक् का मार कर नीचे पटक दिया। मान पर पिस्टल रखकर परिवादी के कब्जे से २५ किलो चांदी और ७०० ग्राम सोना लूटकर ले गए थे। आरोपियों की स्कूटी मौके पर ही रह गई। मामले की जांच थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी कर रहे हैं।
Post Views: 213
