बीकानेरNidarindia.com
प्रदेशभर की सरकारी विद्यालयों में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन 05 जुलाई को किया जाएगा। यह कार्यक्रम दो दिवसीय होगा। ऑनलाईन प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से किया जाएगा।
इस संबंध में मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी किए है। इसके अनुसार यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, मानसरोवर, जयपुर में होगा। इसमें शिक्षा मंत्री मदन दिलावर , शासन सचिव और राज्य स्तरीय अधिकारी अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम सुबह 09.00 बजे होगा। इसके लिए संयुक्त निदेशक, जयपुर मंडल (समस्त व्यवस्थाएँ करने व पाठ्यपुस्तक मंडल से समन्वय करने के लिए।) नोडल अधिकारी बनाए गए है। वहीं सह नोडल अधिकारी, प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मानसरोवर, जयपुर को बनाया गया है। इस विद्यालय के यूसीईईओ क्षेत्र के समस्त विद्यार्थी जिन्हे पाठ्य पुस्तकें वितरण की जाएगी वो शामिल होंगे।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन का सारा दायित्व राजस्थान पाठ्य पुस्तक मण्डल जयपुर का होगा। वहीं पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और अधिकारी अतिथि के रूप में रहेंगे। प्रारम्भिक शिक्षा के शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसमें पीईईओ,यूसीईईओ क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के विद्यार्थी जिन्हें पाठ्य पुस्तकें वितरित की जाएगी और अभिभाव,जनप्रतिनिधि और एसएमसी,एसडीएमसी सदस्य मौजूद रहेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण (पंचायत स्तर के सभी विद्यार्थियों के लिए प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी )