बीकानेरNidarindia.com
यदि आप ट्रेन में बिना टिकट के ही सफर करते है, तो संभल जाए। क्योंकि रेलवे इस तरह के यात्रियों के खिलाफ शिकंजा कस रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल ने इन दिनों विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया है। बीते १६ दिनों में रेलवे ने ऐसे यात्रियों से २३ लाख रुपए का जुर्माना वसूला है।
इस अभियान में मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में विशेष टिकट चेकिंग दल गठित कर मंडल के बीकानेर-सूरतगढ़- हनुमानगढ़- बठिंडा और बठिंडा- सिरसा-भिवानी एवं हिसार-चूरू-बीकानेर के साथ लालगढ़- फलौदी-लालगढ़ मार्ग पर प्रतिदिन कई ट्रेनों में सुबह से देर रात तक टिकट चेकिंग में की गई। प्रतिदिन लगभग 15 सदस्यों के दल ने आरपीएफ के सहयोग से औसतन 25 ट्रेनों में टिकट चेकिंग की। इसके साथ ही आरक्षित कोचों में अनाधिकृत व्यक्तियों को ट्रेन से उतारा भी गया।
इस अभियान में बिना टिकट या अनाधिकृत टिकट के साथ यात्रा करते अथवा निर्धारित सीमा से अधिक सामान ले जाने के कुल 5885 मामले दर्ज किए गए जिनसे जुर्माने एवं अतिरिक्त किराए के रूप में 22,73,845 रुपए वसूले गए तथा 1546 अनाधिकृत व्यक्तियों को आरक्षित कोचों से उतारा गया।