कृषि : किसानों के खातों में आएंगे पैसे, सीएम आज करेंगे 650 करोड़ रुपए की राशि हस्तान्तरण, प्रदेश के ६५ लाख किसानों को मिलेगा फायदा... - Nidar India

कृषि : किसानों के खातों में आएंगे पैसे, सीएम आज करेंगे 650 करोड़ रुपए की राशि हस्तान्तरण, प्रदेश के ६५ लाख किसानों को मिलेगा फायदा…

जयपुरNidarindia.com
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत आज किसानों के खातों में पहली किश्त जमा होगी। टोक में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य भजन लाल शर्मा यह राशि काश्तकारों के खातों में हस्तांतरण करेंगे।

सहकारिता मंत्री गोतम कुमार दक के अनुसार सीएम किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ करेंगे। टोंक के कृषि उपज मण्डी प्रांगण में होने वाले समारोह में प्रदेश के 65 लाख से अधिक किसानों को योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 650 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का सीधा उनके बैंक खातों में हस्तान्तरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं किसानों की कृषि संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये किसानों को प्रतिवर्ष 2000 रुपए की अतिरिक्त राशि देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 65 लाख से अधिक पात्र लाभार्थी किसानों को इसका फायदा मिलेगा।

यूं मिलेगी किश्तें…

किसानों को प्रथम किश्त के रूप में एक हजार रूपए, दूसरी व तीसरी किश्त के रूप में 500-500 रुपए उनके खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किश्त के साथ हस्तान्तरित किए जाएंगे।

इसके साथ ही प्रदेश में किसानों को ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से किराए पर उच्च तकनीक से युक्त कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की जा रही है। इस समारोह में सीएम 21 कस्टम हायरिंग सेंटर्स की सौगात देंगे। कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति को 8 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। वहीं 51 महिला ग्राम सेवा सहकारी समितियों को 3-3 लाख रुपए की हिस्सा राशि खातों में डाली जाएगी।

ब्याज मुक्त फसली ऋण मिलेगा…

राज्य सरकार ने किसानों को अधिक अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण मुहैया कराने के लिए 1000 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी कर 23 हजार करोड़ रुपए का ऋण वितरण का लक्ष्य रखा है। इसके तहत रिकार्ड 350 करोड़ रुपए का ऋण वितरण किया जाएगा।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *