बीकानेरNidarindia.com
आर्थिक नियोजन और सांख्यिकी विकास में विशेष योगदान देने वाले प्रो. पीसी महालनोबिस के जन्मदिन को शनिवार को सांख्यिकी दिवस रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूपु में शामिल हुए इंदीवर दुबे ने सांख्यिकी का महत्व बताया।
उन्होंने कहा कि आंकड़े सरकार की नीति निर्धारण के लिए बहुत आवश्यक है। आंकड़ों के संकलन में गुणवत्ता, विश्वसनीयता और निष्पक्षता होना आवश्यक है। कई योजनाओं के निर्माण और सरकार की ओर से नीति निर्धारण के निर्णय लेने में आंकड़ों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है।
संयुक्त निदेशक सुशील कुमार शर्मा ने प्रो. महालनोबिस का जीवन परिचय दिया। साथ ही सांख्यिकी क्षेत्र में उनके योगदान के बारे में बताया। उन्होंने इस वर्ष भारत सरकार की ओर से निर्धारित थीम ‘यूज ऑफ डेटा डिसीजन मेकिंग’ से अवगत कराया। कार्यक्रम में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ अरविन्द सिंह शेखावत और पांचू संदीप कुमार ने प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यशाला में सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम -2008, जन्म मृत्यु पंजीयन अधिनियम में हुए संशोधन आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया।
इस दौरान जिला कार्यालय की ओर से तैयार जिला एक दृष्टि-2023 और ब्लॉक बीकानेर, खाजूवाला एवं लुणकरनसर की ओर से तैयार ब्लॉक एक दृष्टि -2023 का डिजिटल विमोचन किया गया। अध्यक्षता विभाग के संयुक्त निदेशक सुशील कुमार शर्मा ने की। इस दौरान जिले के अलग-अलग विभागों में कार्यरत सांख्यिकी संवर्ग के समस्त अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर सांख्यिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीकानेर जिले के आठ अधिकारियों और कार्मिकों को सम्मानित किया गया। वहीं सेवानिवृत अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए।