राजसमंदNidarindia.com




राजसमंद क्षेत्र में मजदूरी कर घर लौट रहे एक युवक पर पेंथर हमला कर दिया। हादसे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पूटोल में रंजीत नामक एक युवक मजदूरी कर घर लौट रहा था, इस दौरान रात के अंधेरे में पैंथर ने हमला बोल दिया।
इसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गया। युवक रंजीत ने हिम्मत दिखाते हुए पैंथर के साथ काफी देर तक संघर्ष किया मगर अपनी जान नहीं बचा सका। इस दौरान वहां से निकल रहे ट्रेलर चालक ने इस घटना की परिजनों और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर आज सुबह उपचार के दौरान रंजीत ने दम तोड़ दिया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
Post Views: 321
