दिल्लीNidarindia.com
लोकसभा में विपक्ष के नेता को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लग गया है। आज संसद का विशेष सत्र चला। इसमें नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली। नेता प्रतिपक्ष के पद पर राहुल गांधी के नाम पर मोहर लग गई है। कांग्रेस की बैठक में यह तय हुआ है।
लोकसभा चुनाव के बाद सरकार का गठन भी हो गया है। इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर नेता प्रतिपक्ष कौन होगा? अब साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंग। इस बात की घोषणा कांग्रेस पार्टी की ओर से की गई है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। यह फैसला कांग्रेस बैठक में लिया गया है। इस बाबत कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने प्रोटेम स्पीकर को पत्र लिखा और ये बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी होंगे। इससे पूर्व ९ जून को ही कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) ने राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया था।