जयपुरNidarindia.com
प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठा रही है। इसी कड़ी में जयपुर के सांगानेर रोड क्षेत्र में भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने इस प्रस्तावित कार्रवाई के लिए 700 दुकानदरों को नोटिस थमा दिए हैं। वहीं दूसरी और क्षेत्र के व्यापारी इस प्रस्तावित कार्रवाई के विरोध में उतर आए हैं। सोमवार को व्यापारियों ने एक रैली निकाल रोष जाहिर किया, तो जेडीए भी अब बैठक कर विचार-विमर्श कर रहा है। इस मामले को लेकर न्यू सांगानेर रोड इलाके के कारोबारियों ने आंदोलन तेज कर दिया है। दुकानदारों ने अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का ऐलान भी किया है। सोमवार को निकाली रैली में बड़ी संख्या में व्यापार मंडल के लोग और स्थानीय लोग शामिल हुए।
इससे पहले व्यापार मंडल से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से भी मिलकर वार्ता भी की। लोगों का तर्क है कि अगर सिर्फ बीआरटीसी को हटा दिया जाए तो सडक़ चौड़ी हो जाएगी। बीआरटीसी का यहां कोई औचित्य भी नही।
व्यापारियों ने बनाया दबाव…
यह मामला अब तूल पकड़ रहा है, व्यापारी लगातार दबाव बना रहे हैं। इसको लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण में बैठक चल रही है। जेडीसी मंजू राजपाल की अध्यक्षता में बैठक हो रही है। इसमें आगे का रास्ता तलाशने पर मंथन चल रहा है। व्यापार मंडल ने इस मामले में जेडीए और सरकार पर दबाव बना रखा है।