जयपुरNidarindia.com
राजस्थान में आने वाले दिनों में ई-बसें दौड़ती नजर आएगी। योजना के पहले चरण में बीकानेर सहित प्रदेश के आठ जिले शामिल है।




सीएम ने कहा है कि नगरीय निकायों में आमजन की सुविधा के लिए ई-बसें चलाई जाएगी, ताकि प्रदूषण से बचा जा सके। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। इस कड़ी में प्रदेश के 106 नगरीय निकायों में 223 करोड़ रुपए की लागत से वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जाएंगे। सीएम आज स्वायत शासित, नगर निकाय और आवसन विभाग की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।
इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदूषण को कम करने के लिए भारत सरकार की ओर से ई-बस सेवा शुरू की गई है, इसी की तर्ज पर राजस्थान के आठ शहरों में 500 ई-बसें शुरू की जाएगी। इसमें बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर शामि है। सीएम ने कहा है कि प्रदेश के २७ नगर निकायों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे। उन्होंने सभी नगर निकायों में उपलबध सम्पतियों को उपयोग कर आय बढ़ाने के निर्देश दिए।
