बीकानेरNidarindia.com
विद्या संबल योजना के तहत राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय में हिन्दी और गणित विषय के गेस्ट फैकल्टी के लिए 28 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी राजेश कुमार कालवा ने बताया कि जिले में राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय का संचालन शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। इसमें कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को अध्ययन करवाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रिक्त पद के विरुद्ध 3 अभ्यर्थियों का पैनल तैयार किया जाएगा।
योग्य अभ्यर्थियों का चयन निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक परीक्षा माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक, बी.एड और रीट उत्तीर्ण (जिसकी समयावधि समाप्त न हो) परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा। गेस्ट फैकल्टी के रूप में निजी अभ्यर्थी या सेवानिवृत अध्यापक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट अथवा कार्यालय समय में व्यक्तिगत सम्पर्क कर सकते हैं।