बीकानेरNidarindia.com
स्कूल शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक कर्मचारियों और अधिकारियों की रिव्यू एवं नियमित डीपीसी की मांग एक बार फिर से उठी है। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने 30 जून तक मांगे नहीं मानने पर शिक्षा निदेशालय परिसर के कर्मचारी मैदान में 2 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी है।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य ने बुधवार को इस संबंध में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल और आशीष मोदी (आई.ए.एस.) निदेशक माध्यमिक शिक्षा के नाम के दो ज्ञापन मंत्रालयिक कर्मचारियों की रिव्यू एवं नियमित डीपीसी करने और रिव्यू डीपीसी से चयनित अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों के पदस्थापन आदेश तत्काल जारी करने बात रखी है।
प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य ने शिक्षा निदेशक आशीष मोदी (आई.ए.एस.) के मुख्यालय पर नहीं होने के कारण स्टाफ आफिसर अरूण कुमार शर्मा को दोनों ज्ञापन सौंपकर कर वार्ता की। आचार्य बताया कि 1986 में चयनित कनिष्ठ लिपिकों, पंचायत राज से आये मंत्रालयिक कर्मचारियों, दिव्यांग जनों और तीन संतानों के मामलों को निपटाने के लिए रिव्यू एवं नियमित डीपीसी करवाकर काउंसिल के माध्यम से पदस्थापन आदेश 30 जून तक जारी करने की पुरजोर मांग उठाई है।
साथ ही रिव्यू डीपीसी से चयनित हो चुके अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों का तत्काल पदस्थापन आदेश जारी करने की मांग की गई है। नोटिस की प्रतियां समस्त मण्डल अधिकारियों को भी दी गई है। आचार्य ने बताया कि मांगे नहीं मानने पर 2 जुलाई से शिक्षा निदेशालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा।