रेलवे : ताकि नहीं हो कोई हादसा, रेलवे ने मनाया अन्तराष्ट्रीय समपार फाटक जागरुकता दिवस... - Nidar India

रेलवे : ताकि नहीं हो कोई हादसा, रेलवे ने मनाया अन्तराष्ट्रीय समपार फाटक जागरुकता दिवस…

बीकानेरNidarindia.com
रेल फाटकों पर होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए रेलवे प्रबंधन की ओर से बीते दिनों अन्तरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरुकता दिवस मनाया गया। इस दौरान कोटगेट फाटक (बीकानेर-लालगढ़ के मध्य) से सुबह 07:00 बजे एक संरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रेलवे के अधिकारियों ने रवाना किया।

पैम्फ्लेट का किया वितरण…
इस दौरान राहगीरों, दुपहिया वाहन चालकों में सुरक्षा संबंधित पैम्फ्लेट बांटे गए। रेलवे के अधिकारियों और बच्चों ने हाथ में संरक्षा बैनर की तक्खतियां, संरक्षा बैनर लेकर लोगों को जागरुक किया। साथ ही ‘ जब भी देखो आती रेल, कभी ना समझो इसको खेल, पहले रेल को जाने दो, दुर्घटना टल जाने दो’ सरीखे स्लोगन भी लिखे।

रैली कोटगेट फाटक से गुजरते हुए मॉर्डन मार्केट के होते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंची। जहां पर सभी एक साथ संरक्षा के प्रति जागरूकता के नारे लगाए।
इसी क्रम में बीकानेर मंडल के अलग-अलग समपार फाटक, पेट्रोल पंप, ढाबों,आरटीओ ऑफिस, ग्राम पंचायत, कृषि मंडियों, बस स्टैण्ड, स्कूलों पर रेलवे संयुक्तं टीमों ने संरक्षा जागरूकता के विभिन्ना कार्यक्रम आयोजित किए।

इस मौके पर अधिकारी मोहनलाल प्रजापत, वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी व उप मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/गति शक्ति, राहुल गर्ग, वरि.मंडल यांत्रिक इंजीनियर, एच.पी. दानदोया, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी, लीलूराम मीणा,सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, जुगल किशोर शर्मा, सहायक मंडल बिजली इंजीनियर, धर्मपाल, सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर, पावर एवं संरक्षा, रेलवे सुरक्षा बल, इंजीनियरिंग सिगनल, दूरसंचार और बिजली शाखा के कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *