बीकानेर : इन क्षेत्रों में दो दिन रहेगी बिजली बाधित, प्रभावित होंगे अधिकांश इलाके - Nidar India

बीकानेर : इन क्षेत्रों में दो दिन रहेगी बिजली बाधित, प्रभावित होंगे अधिकांश इलाके

बीकानेरNidarindia.com
20 केवी जीएसएस के 33 केवी मेन बस के आवश्यक रखरखाव का कार्य शनिवार और रविवार को किया जाएगा।

इसके लिए सुबह 06:00 बजे से 09:00 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी। इसके चलते म्यूजियम सर्किल, केवी 1, जयपुर रोड, 30 न. कोठी, सादुल गंज, डुगर कॉलेज, एईन डी 2 आफिस, विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, चीफ आफिस, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 1 से 4, अंबेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाण्क्य नगर, पॉलिटेक्किल कॉलेज, कॉलोनी, राज नगर, देव नगर, शहीद भगत कॉलोनी, विजय बिहार, हेठ नगर, उदासर कृषि क्षेत्र, उदासर गांव, पेमासर गांव और ग्रामीण क्षेत्र, विराट नगर, आर्मी गेट, वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरुधर नगर, वैष्णो धाम, बोथरा कॉलोनी, आर.के. पुरम बी ब्लॉक, खाटू श्याम नगर, वाटिका एन्कलेव, वैष्णो धाम, मंडा और मृदुल इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण, जयपुर रोड, मरुधर, आरकेपुरम, पशु चिकित्सा, गांधी नगर (सरकारी कॉलोनी), भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, वेटेनेरी सर्किल,

नीलम ट्रेवल्स, ए.सी.बी., एस.बी.आई. बैंक, फ्लेम गैस, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, राठौर ट्रेवल्स, नरेंद्र भवन, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, पूजा एन्कलेव, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार कार्यालय, लालगढ़ नलकूप, विधायक सुरमिला, आर.सी.पी कॉलोनी, बीछवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन, पंप हाउस, कृषि मंडी, रोडवेज, सागर होटल, उर्मुल डेयरी, वसंत विहार, 1लालगढ़ पैलेस, कर्णी सिंह स्टेडियम, समता नगर सेक्टर-सी, समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए और बी, लालगढ़ पैलेस, करणी नगर सेक्टर डी एंव ई, आर.ए.सी. कॉलोनी, करणी सिंह स्टेडियम, हॉर्स फार्म, कैमल फार्म, कीन कॉलेज, वसुंधरा कॉलोनी, सूर्य कुंज, शिव बाड़ी चोराहा, शिव मंदिर, पीएचईडी, के.के. कॉलोनी का कुछ हिस्सा, संस्कार सदन, शिव कॉलोनी, शिव बाड़ी, अंबेडकर कॉलोनी, नवल बस्ती, हरिजन बस्ती, शिवबाड़ी गांव, शिवबाड़ी गांव, हरिजन बस्ती,

चांद कॉलोनी, उदयरामसर गांव, बाईपास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, एन.एच. 89, हनुमान मंदिर और ग्रामीण बरसिंहसर बाईपास, जयपुर रोड बाईपास और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन), दादाबाड़ी मंदिर और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन), उदयरामसर कृषि, वृंदावन एन्कलेव, वृंदावन फेज-2, गुलाब बाग, बड़ा बाग, सहेलियों की बाड़ी, वृंदावन मुख्य कार्यालय, शास्त्री पार्क, वृंदावन एन्क्लेव फेज-2, वृंदावन फेज 1, वृंदावन वेस्ट ब्लॉक, सागर सेतु, हिमतासर कृषि, हिमतासर गांव, रायसर कृषि, रायसर गांव, मंडा कॉलेज, मरुधर इंजी. कॉलेज, जैन ढाबा के पास एरिया, हनुमान नगर, जयपुर रोड, शर्मा कॉलोनी, बंगाली मन्दिर, प्रदेशियों की बगीची, बागीनाड़ा, सुनारो की बगीची, गोल्डन चौकी, धोबी तलाई, दम्माणी क्वार्टस, रेलवे वशिगं लाइन,पट्टी पेड़ा, वेटेनरी अस्पताल, बांद्रा बास, काली माता मन्दिर, पंचमुखा, कब्रस्तिान, हरिजन बस्ती, छीपों का मौहल्ला, भगवानपुरा, पीपल गट्टा, कयान नगर, रोड न 7, भैरूजी मन्दिर, जसनाथ चौक, पुनियां चौक, हनुमान मन्दिर के पास, एस.बी.आई बैंक, खतुरिया भवन, खंजाची भवन, चौपड़ा कटला, राजगढ़ आफिस, आई हॉस्पिटल, फोर्टिस अस्पताल,

वाटर वर्क्स, रानी बाजार रोड न 1 से 12, एफ.सी.आई. गोदाम, इंदिरा कॉलोनी, एफ.सी.आई. गोदाम, भुट्टा कुआं, इंदिरा कॉलोनी, फतीपुरा, उर्मूल सर्कल, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भट्टा, शिव मंदिर के पीछे, नैयो की मस्जिद, माता का मंदिर, भुट्टो का चौक, लाल क्वार्टर, एम.एस. छात्रावास, कसाईयो का मोहल्ला, विजया बैंक, सुभाषपुरा, सखुदरा, रिर्जव पुलिस लाइन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम.एस कॉलेज, पाजबगिरान का मौहल्ला, पुलिस रोड लाइन, गिन्नाणी क्षेत्र, बागवानों का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फैक्ट्री, चौखुंटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नुरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोबा बस्ती, बड़ी कर्बला, हुसैनी मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाश नाथ मेढी, कुचीलपुरा, फड़ बजार, मैन रोड, रोशनीघर चौक व चौराहा, हेड पोस्ट आफिस, कमला कॉलोनी, बागवानो का मौहल्ला, गरासियो का मौहल्ला, रोशनीधर चौराहा, नाथु की ताल, शेखो का मौहल्ला, हरीजन बस्ती, बड़ी गुवाड़, लाईट हाउस आफिस, पांवासर कुआं, महिला मंडल स्कूल, केसर-देसर चौक, अगुणा चौक, सिनकृतिक स्कूल, नगर निगम स्टोर के पीछे, तीर्थम, नगर निगम, मेहरो का बास, कोरियो का मोहल्ला, टीटी कॉलेज, महारानी स्कूल, आकाशवाणी, वाटर वर्कर्ट्स, एफ.एम., सरकारी प्रेस रोड, पुराना फोर्ट स्कूल, गंगा गार्डन, बाबा रामदेव मंदिर, हनुमान हत्था, करणी माता मंदिर, केला माता मंदिर, राजपूत छात्रावास, नवल सागर कुआं, वीर दुर्गा दास सर्किल, बीएसएनएल कार्यालय, सदर थाना, मजीसा बास, दयानंद पुरानी कचहरी, सादुल क्लब, मेघवलो का मोहल्ला, नैनो का बास, बी.एस.एन.एल. टॉवर, रिडमलसर गांव, जोधपुर बाईपास, कृषि, आजाद नगर, स्वर्ण जयंती, गोविंद विहार का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

कल इस समय रहेगी बिजली बाधित…
शनिवार 08 जून को सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक सुदर्शना नगर सेक्टर 3 से 6, बी 5, बी 6, वल्लभ गार्डन तिराहा का क्षेत्र बाधित रहेगा।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *