
बीकानेरNidarindia.com
उदयरामसर में मुरली मनोहर धोरा के समीप, गणेश धोरा मार्ग पर आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला।
सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान और खदिमतगा खादिम सोसायटी के सदस्य पहुंचे और पुलिस की निगरानी में शव को उठाकर पीबीएम पहुंचाया। इस दौरान चिकित्सकों ने जांच कर उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।
मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। सेवादार इसके लिए प्रयासरत है। इस दौरान राजकुमार खडग़ावत, सोयेब भाई, मो.जुनैद, नसीम, ताहिर,रमजान, मो.सतार, आसूराम सहित सदस्य मौजूद रहे।
Post Views: 236
