बीकानेरNidarindia.com
शहर बाइक चोरों पर कोई नकेल नहीं है। आए दिन अपनी कारगुजारियो को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला कोटगेट थाने में दर्ज किया गया है।




परिवादी आथुनी कोठी चिमनजी वाली ढाणी, नवलगढ़, हाल में एयरफोर्स स्टेशन नाल, बीकानेर मुकेश कुमार सैनी ने मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि २ जून को उन्होंने अपनी बाइक रतनबिहारी पार्क में २:२० में खड़ी की थी, लेकिन सवा तीन बजे देखा तो वो नदारद थी, कोई अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 267
