बीकानेरNidarindia.com
शहर में मोटरसाइकिल चोर अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं। दो थानों में बाइक चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं।





पहला मामला : व्यास कॉलोनी निवासी कश्मीरीलाल मेघवाल ने कोटगेट थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल शंकुतला भवन, रानी बाजार के सामने खड़ी की थी। जिसको ३१ मई को कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
दूसरा मामला : तेलियो की मस्जिद, फड़ बाजार निवासी नवीन कसेंरा ने सदर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि ३१ मई को वो वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ के बाहर बाइक खड़ी कर मार्निंग वॉक पर गए थे। वापस आए तो बाइक कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
				 Post Views: 197
			


 
	
	
	
	 
				 
													




