बीकानेरNidarindia.com
मारपीट का एक मामला छत्तरगढ़ थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी छत्तरगढ़ निवासी नंद किशोर बिश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।




परिवादी का आरोप है कि 31मई को चक 4-5 एसएम पर बनवारी लाल नायक, मांगीलाल बावरी, प्रेम बावरी और चार-पांच अन्य ने परिवादी का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। प्रार्थी की जेब से 40 हजार रुपए भी छीन लिए और करीब ४ ग्राम सोने की अंगुठी, मोटरसाइकिल भी ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 90
