बीकानेरNidarindia.com
हीट वेव प्रबंधन के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना ने शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे गजनेर रोड स्थित श्री गंगा जुबली पिंजरा पोल गौशाला का निरीक्षण किया।
यहां 1 हजार 50 गौवंश हैं। यहां पेयजल के लिए कुंआ हैं और चारे के दो गौदाम हैं। गौशाला में चारा एवं पानी की कोई कमी नहीं पाई गई। छाया के लिए कुल 9 बाड़े या वार्ड बने हुऐं हैं। जिन पर शेड और पंखे भी लगे हुए हैं। गौवंश की चिकित्सा के लिए संस्था का स्वयं का पशुधन सहायक कार्यरत है और पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध हैं।
संस्था के अध्यक्ष राजेश बिन्नाणी ने बीते तीन महीने का अनुदान नहीं मिलने की जानकारी दी, इस दौरान डॉ. मीना ने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। गौशाला में वर्तमान में गोवंश को सुबह 9 बजे से एक बजे तक और 2:30 बजे से छह बजे तक दिया जा रहा हैं। डॉ.मीना ने संस्था को निर्देश दिए कि यह समय हीट वेव की गाईडलाइन के अनुसार श्रमिकों और गौधन दोनों के अनुकूल नहीं है।
ऐसे में गौवंश को चारा-चाटी देने का कार्य सुबह 10 बजे से पहले और शाम को 5 बजे बाद किया जाए। तापमान कम करने के लिए शेड की छत को ढक दें या इसे सफेद रंग के चूने से रंग दे या गोबर से लीप दें तथा शेड में जल का छिडक़ाव करें। गौधन को हरी घास, प्रोटीन-वसा, बाईपास पूरक, खनिज मिश्रण और नमक दें। कम गर्मी वाले घंटों के दौरान उन्हें चरने दें।