सजगता : ताकि गर्मी में बस का सफर करने वालों को मिल सके राहत, जागरुक नागरिक चोरुलाल ने संभागीय आयुक्त के समक्ष रखें सुझाव... - Nidar India

सजगता : ताकि गर्मी में बस का सफर करने वालों को मिल सके राहत, जागरुक नागरिक चोरुलाल ने संभागीय आयुक्त के समक्ष रखें सुझाव…

बीकानेरNidarindia.com
भीषण गर्मी और नौतपा का दौर चल रहा है। इसमें घर से निकलने भी दुश्वर हो रहा है। ऐसे में बसों में सफर करने में बड़ी मुश्किल होती है। इस परेशानी का समझते हुए बीकानेर के जागरुक नागरिक चोरुलाल सुथार ने संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर के समक्ष कुछ सुझाव रखे हैं।

प्रशानिक अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन के जरिए चोरुलाल सुथार ने अवगत कराया है कि रोडवेज, निजी बसें, कारों में शीतल जल के कैम्पर रखने की व्यवस्था कराई जाए। ताकि यात्रियों को पानी मिलने से गर्मी से राहत मिल सके।

-सभी बसों में अग्नि शामक यंत्र या अग्नि निर्वापक यंत्र रखे जाए। इसके लिए बस संचालकों को पाबंद किया जाए। ताकि बसों और ट्रक में होने वाली आगजनी की घटनाओं से बचा जा सके। इसके लिए सघन अभियान

चलाकर बस व ट्रक मालिकों के साथ साथ उनके चालकों को भी सचेत करना होगा व रास्ते पर चैकिंग अभियान भी चलाया जाए, ताकि इसका पालन सख्ती से हो सके।

-ट्रक में फर्स्ट ऐड किट(बॉक्स) रखना आवश्यक है। ताकि रास्ते में किसी व्यक्ति के साथ शारीरिक दुर्घटना घटित होती है, तो उस समय सबसे जरूरी होता है, प्राथमिक चिकित्सा दी जाए। इस किट में दवाइयां (डॉक्टर की सलाह पर) इसके अलावा आवश्यक उपकरण व गाज,पट्टियां, एंटीसेप्टिक मल्हम आदि होने चाहिए। चोरुलाल ने इन सुझाव पर विचार करके आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने की गुहार लगाई है।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *