बीकानेरNidarindia.com
भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए बीकानेर में नगर निगम ने पहल की है। चिलचिलाती धूप में सडक़ पर चलने वाले राहगीरों को थोड़ी राहत(छांव) मिल सके, इसके लिए कई स्थानों पर टैंट लगाए गए हैं, ताकि थोड़ी राहत मिल सके। आज से शुरू हुए नौतपे के कारण तापमान अत्यधिक बढऩे के आसार हैं।
आपदा प्रबंधन विभाग ने भी गर्मी को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसी को देखते हुए महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के निर्देशों के बाद नगर निगम की ओर से सांखला फाटक, कोटगेट फाटक, पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास स्थित बस स्टैंड सहित कई स्थानों पर टेंट लगाकर राहगीरों के लिए छाया की व्यवस्था की गई है। महापौर ने इन टेंट के साथ बैनर के माध्यम से गर्मी और लू से बचने के उपाय भी आमजन में प्रसारित करने के निर्देश दिए हैं।
महापौर के अनुसार जलवायु परिवर्तन के कारण इस वर्ष रिकॉर्ड गर्मी देखी गई है। तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके बचाव के लिए सभी बीकानेरवासियों से अपील है वो अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलें और पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करते रहें। मुख्य बाजारों और रेलवे फाटक के पास जहां राहगीरों को रुकना पड़ता है, वहां टैंक के माध्यम से छाया की व्यवस्था की गई है।
फायर ब्रिगेड की सहायता से लगातार सडक़ों पर जल छिडक़ाव भी किया जा रहा है। निगम प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है लेकिन इस गर्मी को देखते हुए जनमानस को भी जागरूक होने की आवश्यकता है। साथ ही आपके घरों, वृक्षों पार्क इत्यादि में पशु पक्षियों के लिए भी निगम की ओर से पानी और परिन्ड़ों की व्यवस्था की जा रही है। महापौर ने कहा कि अपने आस पास राहगीरों और पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था जरूर रखें।
महापौर का यह नवाचार जनमानस में चर्चा का विषय है। आयुक्त अशोक कुमार असीजा ने बताया कि महापौर के निर्देशानुसार कुछ चिन्हित स्थानों पर जहां राहगीरों का आवागमन ज्यादा है, वहां टेंट के माध्यम से छाया की व्यवस्था की गई है।