बीकानेरNidarindia.com
पीपल के पेड़ों की रोली-मोली से पूजा करती महिलाएं, चारों और पेड़ों के नीचे झिलमिलाते दीप।
यह नजारा आज (गुरुवार) करमीसर रोड के समीप भैरव कुटिया के पीछे स्थित पीपल पार्क में साकार हो रहा था। अवसर था बैशाख माह की पूर्णिमा का। इस मौके पर पीपल पार्क में आस्था का सैलाब उमड़ा। भारी संख्या में महिलाओं ने आज पीपल का पूजन कर पुण्य कमाया। मान्यता के अनुसार बैशाख में पीपल पूजन से भगवान विष्ण प्रसन्न होते हैं। अपने परिवार की खुशहाली, सुख-सृमद्धि की कामना को लेकर महिलाओं ने पूरे माह ही पीपल पूजन किया, लेकिन आज अंतिम दिन पूर्णिमा होने के कारण 108 पीपल पेड़ों के पूजन का खास महत्व होने के कारण महिलाओं का सैलाब पीपल पार्क में उमड़ा। महिलाओं ने पूजन के बाद प्रसाद, वस्त्र और भेंट भी अर्पित की।
गौरतलब है कि बीकानेर में शहर के समीप यह सबसे प्राचीन पीपल पार्क है। संरक्षण में जुटे मदन मोहन छंगाणी ने बताया कि इस परिसर में 150 के करीब पीपल है। जहां पर बैशाख में मेले सा लगता है। वहीं पीपल पूजन के लिए पार्क में आई शर्मिला व्यास, प्रीति, विजय लक्ष्मी, प्रियंका बोहरा ने बैशाख माह में पीपल पूजन की महत्ता बताई। साथ कहा कि बीाकनेर में यह एक ऐसा पार्क है, जहां पर महिलाएं एक साथ 108 पीपल पेड़ का पूजन आसानी से कर सकती है।
यहां भी हुआ पीपल पूजन…
पीपल पूर्णिमा के अवसर पर लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर के पार्क में भी बड़ी संख्या में महिलाओं ने पीपल पूजन किया। इस दौरान महिलाओं की भारी भीड़ सुबह से ही लक्ष्मीनाथ मंदिर में रही।