बीकानेरNidarindia.com
शहर में कार,जीप और ऑटो का स्टैण्ड निर्धारित नहीं होने से इनके चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। साथ ही आमजन को भी मुश्किल होती है। इस समस्या को लेकर भारतीय राष्टीय ट्रासपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री और बीकानेर के विद्यायक जेठा नन्द व्यास को भी इस संबंध में पत्र लिखकर अपनी बात रखी है।
इंटक नेता हेमंत किराड़ू और समीर खान के नेतृत्व में ऑटो, कार और जीप चालकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन कर रोष जताया। किराड़ू ने पत्र में 1996 का हवाला देते हुए बताया कि बीकानेर में कार-जीप और टैक्सी स्टेंड निर्धारित नहीं किए है, किराड़ू का आरोप है कि जहां पर यह निर्धारित है वहां से नगर निगम अपनी हठधर्मिता से हटा रही है।
बीते महीनों में रेलवे स्टेशन पर भी स्टैंड को हटाने का प्रयास किया गया, जिसके लिए न्यपायालय की शरण लेनी पड़ी थी। किराड़ू ने कहा कि पूर्व में पूगल रोड पर स्टैण्ड निर्धारित था, लेकिन वहां पर पत्थर का व्यापार चलता है, जबकि पत्थर मंडी घड़सीसर में निर्धारित है। किराड़ू के अनुसार निगम प्रशासन की लाल फीताशाही का खमियाजा ऑटो चालकों को भुगतना पड़ रहा है। फैडरेशन ने पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास से स्टैण्ड निर्धारित किए जाने की मांग रखी है।