बीकानेरNidarindia.com
नया शहर थाना क्षेत्र में मिठाई की दुकान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस संबंध में दुकान संचालक वीरेन्द्र गहलोत ने मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि करमीसर तिराहे पर किशन स्वीट्स नाम से उनकी दुकान है, जिसमें 20 मई को रात 12 से सुबह 8 बजे के बीच में अज्ञात चोरों ने ताले तोडक़र हाथ साफ कर दिया।




परिवादी ने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर ने उनकी दुकान से 35 हजार रुपए की रेजकी, 42 हजार रुपए नकद, बेबी ब्रांड केसर, गल्ले में रखी सोने की लक्ष्मी-गणेशजी की मूर्ति, कोल्ड ड्रीक्स, मिठाई-नमकीन इत्यादि चुराकर ले गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 103
