स्वास्थ्य : मोहता सराय क्षेत्र में किया एंटी लारवा गतिविधियों को डिप्टी सीएमएचओ ने किया क्रॉस चेक... - Nidar India

स्वास्थ्य : मोहता सराय क्षेत्र में किया एंटी लारवा गतिविधियों को डिप्टी सीएमएचओ ने किया क्रॉस चेक…

बीकानेरNidarindia.com
डेंगू मलेरिया पॉजीटिव पाए गए प्रत्येक व्यक्ति के आसपास के 50 घरों में सघन एंटी लारवा गतिविधियां और एंटी एडल्ट गतिविधियां किया जाना अति आवश्यक है। ऐसे में कार्य की गुणवत्ता भी महत्वपूर्ण है।

डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ.लोकेश गुप्ता ने शनिवार को मोहतासराय क्षेत्र में यूपीएचसी नंबर 6 के स्टाफ की और से की गई एंटी लारवा गतिविधियों को क्रॉस चेक किया। यहां कहीं घरों में पानी की टंकियां और मटकियों में मच्छरों के लारवा पाए गए। इस पर डॉ गुप्ता ने यूपीएचसी के प्रभारी को पत्र लिखकर एंटी लारवा गतिविधियां पुनश्च व गुणवत्तापूर्ण तरीके से करवाने के निर्देश दिए हैं। मौके पर नर्सिंग अधिकारी विजय सिंह सांखला व नरेश कुमार मौजूद रहे।

डॉ.गुप्ता ने यूपीएचसी नंबर 3 धनपत राय अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया। यहां ओपीडी व मलेरिया स्लाइड का मिलान करने पर पाया गया कि 70 की ओपीडी पर मात्र एक मलेरिया स्लाइड बनाई गई थी। डॉ.गुप्ता ने स्टाफ को एंटी मलेरिया गतिविधियों को लेकर पाबंद किया और प्रभारी को प्रतिदिन ओपीडी की कम से कम 10त्न संख्या में एमपी स्लाइड बनाने के निर्देश दिए।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *