आस्था : नृसिंह जयंती की तैयारियां शुरू, 21 मई को भरेंगे मेले, डागा चौक के प्राचीन मंदिर में 22 मई को छप्पन भोग का आयोजन, लालाणी व्यास चौक में स्वर्ण जयंती समारोह... - Nidar India

आस्था : नृसिंह जयंती की तैयारियां शुरू, 21 मई को भरेंगे मेले, डागा चौक के प्राचीन मंदिर में 22 मई को छप्पन भोग का आयोजन, लालाणी व्यास चौक में स्वर्ण जयंती समारोह…

बीकानेरNidarindia.com
हिरण्यकश्यप का वध कर भक्त प्रहलाद को बचाने के लिए साक्षात नारायण ने खंभ फाडक़र नृसिंह का रूप धरा और अधर्मी राक्षस का वध किया। इस लीला को प्रतीकात्मक रूप से नृसिंह चतुर्दशी के दिन पर्व की तरह मनाया जाता है। आने वाली 21 मई को नृसिंह जयंती है, इसको लेकर शहर में तैयारियां परवान पर है। जहां-जहां मेले भरेंगे, वहां आस्थावान कार्यकर्ता निष्ठा के साथ जुटे हैं।

पंचामृत का होगा वितरण…
डागा चौक स्थित श्री नृसिंह भगवान के मंदिर में प्राकट्य दिवस उत्सव मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंदिर पुजारी मनोज पांडिय़ा के अनुसार मंगलवार को दोपहर १२:०० बजे पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद नृसिंह भगवान का नव वस्त्र (पोशाक) और मोगरा पुष्प से अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। साथ ही भगवान के फल्हारी का भोग लगाया जाएगा।

शाम 6:00 बजे से सूर्यास्त तक प्रभु की अवतार लीला का कार्यक्रम होगा। इसमें शाम 7:35 बजे भगवान नृसिंह अधर्मी हिरण्यकश्यप का प्रतीकात्मक रूप में वध करेंगे। इस लीला को देखने के लिए पूरा शहर डागा चौक में उमड़ पड़ेगा।अवतार के बाद में पंचामृत प्रसाद का वितरण किया जाएगा। पुजारी के अनुसार रात 10:00 बजे शयन झांकी होगी। इसके बाद मंदिर के समक्ष चौक में रात्रि को भक्ति जागरण
होगा।

छप्पन भोग मनोरथ २२ को…

मंदिर परिसर में बुधवार को छप्पन भोग का मनोरथ होगा। इस दौरान दोपहर 03 बजे से छप्पन भोग के दर्शन खुलेंगे।

यहां भी होंगे आयोजन…


नत्थूसर गेट बाहर स्थित नृसिंह भैरव मंदिर में मेला भरेगा। इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मंदिर में रंग रोगन किया गया है। आजाद मंडल के अध्यक्ष और मंदिर संरक्षक कोलकाता प्रवासी जेठमल रंगा ने बताया कि मंदिर परिसर में सुबह १२ बजे भगवान सालिगराम का पंचामृत से स्नान होगा। इसके बाद मंदिर में पूजा-अर्चना और शृंगार किया जाएगा। शाम को मंदिर के आगे नृसिंह-हरिणकश्यप लीला होगी।

यहां स्वर्ण जयंती समारोह होगा…


लालाणी व्यासों का चौक स्थित नृसिह मंदिर में इस बार 50 वां मेला भरेगा। यहां पर वर्ष 1975 में मेले की शुरुआत मास्टर रूपनारायण पुरोहित ने की थी। अब उनके नेतृत्व में यहां पर स्वर्ण जयंती समारोह मनाया जाएगा।

नृसिह महोत्सव स्वर्ण जयंती समारोह के संयोजक रामकुमार पुरोहित ने बताया कि इस बार स्वर्ण जयंती महोत्सव के तहत नर्सिंग चतुर्दर्शी की पूर्व संध्या पर 20 मई की शाम को गोपीनाथ भवन में एक शाम भगवान नृसिह के नाम का आयोजन होगा। इस दौरान पिछले 50 सालों से नर्सिंह महोत्सव में सक्रिय सेवा देने वाले प्रतिभागियों का अभिनंदन भी किया जाएगा। कार्यक्रम के संस्थापक मास्टर रूप नारायण पुरोहित को इस दौरान लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।

रामकुमार पुरोहित ने बताया कि 50 सालों में भगवान नृसिह, हिरण्यकश्यप व भक्त पहलाद का स्वरूप रचकर मेले में अपनी भागीदारी निभाने वाले सभी भक्तों का अभिनंदन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक जेठानंद व्यास होंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पुजारी बाबा मौजूद रहेंगे।

यहां भी लगते है मेले…

नृसिंह जयंती पर लखोटिया चौक के प्राचीन नृसिंह मंदिर में भव्य मेला भरता है। इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। वहीं दुजारियों की गली, फरसोलाई, दम्माणी चौक, मोहता चौक सहित कई स्थानों पर मेले भरेंगे।

by-Ramesh Bissa

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *