बीकानेरNidarindia.com
हाईपरटेंशन डे पर जिला एनसीडी इकाई और राजकीय जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को राजकीय जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क शिविर का आयोजित किया गया।
राजकीय जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि शिविर में 147 मरीजों की नि:शुल्क स्क्रीनिंग हुई। इस दौरान उच्च रक्तचाप के 2 नए रोगी व मधुमेह,उच्च रक्तचाप का 1 रोगी पाया गया। उन्होंने बताया कि उच्च रक्तचाप से बचाव की जानकारी देने तथा जागरूकता बढाऩे के उद्देश्य से ‘मेजर योर प्रेशर एक्युरेटली, कंट्रोल इट लीव लोंगर’ थीम पर विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का आयोजन हुआ।
जिला चिकित्सालय के एनसीडी प्रभारी डॉ. संजय खत्री, डॉ. रमाकांत बिस्सा, डॉ. ललित अंसारी की और से कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिविर में विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने रोगियों की जांच की और गैर संचारी रोगों की जानकारी दी व आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाए।
शिविर में डॉ. रमाकांत बिस्सा, डॉ. ललित सहित अन्य चिकित्सकों ने सेवाएं दी। हृदय रोग, हाईपरटेंशन, डायबिटिज संबंधित स्क्रीनिंग की गई और आवश्यक बचाव एवं उपचार के बारे में बताया गया। शिविर में एनसीडी इकाई से गिरधर गोपाल, उमेश पुरोहित, नर्सिंग ऑफिसर भीमसेन मीना, हरीश चौधरी हरीश चौधरी ने कैंप में सहयोग प्रदान किया।